जब से बतौर कप्तान Shreyas Iyer ने इस साल IPL जीता है, तब से उनका क्रिकेट करियर फिर से पटरी पर लौटने लगा है। एक समय उनपर चोट का बहाना देकर घरेलू क्रिकेट ना खेलने का आरोप लगा था, लेकिन अब अय्यर को घरेलू क्रिकेट का महत्व पता चल गया है और इसे देखते हुए बल्लेबाज कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है।
अब एक के बाद एक घरेलू मैच खेलेंगे Shreyas Iyer
जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले Shreyas Iyer को खुद घरेलू क्रिकेट में साबित करेंगे, जहां ये खिलाड़ी सरफराज खान की कप्तानी में Buchi Babu टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगा। साथ ही अय्यर इस साल आपको Duleep Trophy में भी नजर आने वाले हैं, आपको बता दे कि अय्यर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का खास बताया जाता है।
Shreyas Iyer हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं घरेलू क्रिकेट के लिए
*Shreyas Iyer इन दिनों इंस्टा स्टोरी पर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
*दौड़ लगाने के बाद अय्यर ने तस्वीरें की शेयर, काफी पसीनों में नजर आया बल्लेबाज।
*Buchi Babu टूर्नामेंट के लिए फिटनेस पर काम कर रहा है ये स्टाइलिश खिलाड़ी।
*साथ ही Duleep Trophy में श्रेयस अय्यर अपनी टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे ।
इंस्टा स्टोरी पर Shreyas Iyer ने अपनी ये तस्वीर शेयर की थी
Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)
श्रीलंका दौरे पर ये पोस्ट शेयर किया था बल्लेबाज ने
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
फिर मिल जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट?
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, जो काम ये बल्लेबाज करना शुरू कर चुका है। ऐसे में अय्यर का नाम एक बार फिर से BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जुड़ सकता है, वैसे ईशान किशन और अय्यर दोनों ने घरेलू क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी जिसके बाद दोनों की टीम इंडिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी कर दी गई थी। वैसे इस ईशान भी इस समय Buchi Babu टूर्नामेंट खेल रहे हैं और हाल ही में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है, ऐसे में उन्होंने भी टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।