हाल ही में कई सारे वीडियो सामने आए थे, जिसमें फैन्स ने Rohit Sharma को तस्वीरों के लिए घेर लिया था। इस दौरान हिटमैन लोगों की भीड़ में फंस गए थे और बड़ी मुश्किल से अपनी कार के पास पहुंच पाए थे। इस बीच रोहित की एक और नई तस्वीर सामने आई है, जो अपने आप में काफी खास है।
हरभजन सिंह ने दिया था Rohit Sharma को लेकर बयान
अभी सभी के मन में बड़ा सवाल ये है कि, क्या रोहित IPL 2025 में भी MI टीम के साथ रहेंगे या फिर वो किसी नई टीम के साथ नजर आएंगे। इसी को लेकर उनके साथ खेल चुके हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है, जो काफी वायरल हुआ था। हरभजन सिंह ने कहा था कि- देखना सच में मजेदार होगा कि क्या उन्हें रिटेन किया जाता है या नहीं, अगर ऑक्शन पूल में उनका नाम भी शामिल होता है तो यह देखना सच में रोमांचक होगा कि कौनसी टीम उन पर बोली लगाती है। आगे उन्होंने कहा कि- मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसी कई टीमें होंगी जो उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल जरूर करना चाहेंगी।
जब पुलिसकर्मी के आगे कुछ नहीं बोल पाए Rohit Sharma
*इन दिनों फैन्स के साथ Rohit Sharma की काफी सारी तस्वीरें आ रही हैं सामने।
*इसी कड़ी में एक पुलिसकर्मी ने भी कप्तान रोहित के साथ में सड़क पर ली सेल्फी।
*इस दौरान रोहित बैठे हुए थे अपनी कार में और ये पुलिसकर्मी खड़ा हुआ था बाहर।
*Traffic पुलिसकर्मी सेल्फी लेते समय नजर आया हद से ज्यादा ही खुश।
Rohit Sharma की ये तस्वीर हो रही है काफी वायरल
हिटमैन की कड़ी तैयारी जारी है टेस्ट सीरीज के लिए
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां रोहित टीम के कप्तान होंगे और बुमराह टीम की उप-कप्तानी करेंगे। दूसरी ओर रोहित ने टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है, हाल ही में उन्होंने खुद ने एक रील वीडियो पोस्ट की थी। जहां इस रील वीडियो में वो बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे, साथ ही बल्लेबाजी से पहले उन्होंने फिटनेस को लेकर भी कड़ी मेहनत की थी। वैसे बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में रोहित बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उनको फोकस दमदार कमबैक पर होगा।