
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी वाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। साथ ही जहीर की वाइफ सागरिका घाटगे ने इस खबर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो फैन्स के बीच तेजी से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है और साथ ही उस पोस्ट पर जहीर के साथ खिलाड़ियों के कमेंट्स भी आए हैं।
IPL 2025 में किस टीम के साथ जुड़े हुए हैं जहीर खान?
दूसरी ओर इस समय जारी IPL 2025 में जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से जुड़े हुए हैं, जहां वो इस सीजन टीम के साथ बतौर मेंटोर काम कर रहे हैं। वैसे इससे पहले वो काफी समय तक IPL में MI टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं और जहीर खान खुद भी लंबे समय तक अलग-अलग टीमों से ये लीग खेल चुके हैं।
जहीर खान और सागरिका घाटगे बने मम्मी-पापा
*जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे ने स्पेशल तस्वीरों के जरिए शेयर की बड़ी खबर।
*तस्वीर शेयर कर बताया कि वो और जहीर खान एक बेटे के माता-पिता बने हैं हाल ही में।
*सागरिका ने कैप्शन में किया बेटे के नाम खुलासा, Fatehsinh Khan रहा है बेटे का नाम।
*पहली तस्वीर में जहीर खान की गोद में है उनका बेटे, दूसरी तस्वीर में दिखाया बेटे का हाथ।
सागरिका घाटगे ने इस पोस्ट के जरिए किया ये बड़ा ऐलान
View this post on Instagram
LSG टीम ने भी कपल के लिए शेयर किया खास पोस्ट
View this post on Instagram
फिल्मी दुनिया से कनेक्शन रहा है सागरिका घाटगे
सागरिका घाटगे और जहीर खान की शादी को काफी समय हो गया है, जहां इस कपल की शादी साल 2017 में हुई थी। दूसरी ओर सागरिका घाटगे का कनेक्शन फिल्मी दुनिया से भी रहा है और वो अभी भी फिल्मों में काम करती हैं, दूसरी सागरिका ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा पंजाबी और मराठी फिल्मों में काम किया है। साथ ही वो शाहरुख खान के साथ हिट फिल्म चक दे इंडिया में भी नजर आई थी, दूसरी ओर सागरिका इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं। जहां उनके इंस्टा पर कुल 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो इंस्टा के जरिए भी काफी पैसा कमाती हैं।