एक समय था जब Ajinkya Rahane टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में प्रमुख बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन फिर गिरते प्रदर्शन ने इस खिलाड़ी की टीम से लंबी छुट्टी कर दी। वहीं अब अजिंक्य रहाणे की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, ऐसे में ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहा है।
अब विदेश में खेलते हुए नजर आएंगे Ajinkya Rahane
जी हां, Ajinkya Rahane को अब टीम इंडिया से मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में ये खिलाड़ी इस खाली समय का पूरा उपयोग करना चाहता है। जिसके तहत रहाणे अब लीसेस्टरशायर टीम से वनडे कप खेलते हुए नजर आएंगे, जानकारी के अनुसार ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का दूसरा हाफ खेलेगा।
Ajinkya Rahane कहां गायब हो गए हैं अब?
*Ajinkya Rahane ने फैन्स के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
*इन नई तस्वीरों में ये बल्लेबाज अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहा है।
*इस दौरान रहाणे कर रहे हैं ट्रेन में सफर, देख रहे हैं बारिश के शानदार नजारे।
*टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये बल्लेबाज काफी कम शेयर करता है ऐसे पोस्ट।
हाल ही में Ajinkya Rahane ने ये पोस्ट शेयर किया था
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
फिटनेस पर पूरा फोकस रहता है इस खिलाड़ी का
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
आखिरी टेस्ट मैच कब खेला था टीम इंडिया से?
वहीं अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, ये मैच उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ था। उसके बाद वो भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए, साथ ही अब युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में भी मौके दिए जा रहे हैं। ऐसे में रहाणे की टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, साथ ही अगर वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह देंगे तो इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं होगी। वहीं ऐसा ही कुछ बल्लेबाज पुजारा के साथ भी हुआ था और वो भी काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं अब। पुजारा ने आखिरी बार टीम इंडिया से WTC 2023 का फाइनल खेला था।