टीम इंडिया के फैन्स को Yuzvendra Chahal पर बहुत तरस आता है, जिसका कारण है टीम में चुने जाने के बाद भी इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में मौका ना मिलना। लेकिन लगता है कि चहल को अब इन बातों का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, इसी कड़ी में युजी अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं और फैन्स को अपना खुश रहने वाला ही अवतार दिखाते हैं।
कश्मीर में हुआ था Yuzvendra Chahal का खास सम्मान
कुछ दिनों पहले Yuzvendra Chahal ने एक पोस्ट शेयर की थी, जहां वो Kashmir women’s cricket league में नजर आए थे। इस दौरान युजी ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से सामने स्पीच दी थी, वहीं अपने दूसर पोस्ट में चहल ने जो तस्वीरें शेयर की थी उनमें वो Special Forces के साथ दिखे थे। जहां युजी चहल ने अपनी जर्सी गिफ्ट की थी, साथ ही वहां मौजूद जवानों के साथ तस्वीरें भी ली थी।
Yuzvendra Chahal खुद को खुश दिखाने की कोशिश में लगे हैं
*इन दिनों इंस्टाग्राम पर Yuzvendra Chahal बिता रहे हैं काफी ज्यादा समय।
*इसी कड़ी में चहल ने इंस्टा स्टोरी पर एक बड़ा क्यूट वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में डॉग के साथ खेलते हुए नजर आए चहल, दिखे काफी ज्यादा खुश।
*साथ ही एक पोस्ट भी किया है शेयर, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ नजर आए।
इंंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई Yuzvendra Chahal की तस्वीरें
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
स्पिनर ने दोस्तों के साथ भी अपनी तस्वीरें शेयर की है
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
RR टीम कर सकती है इस खिलाड़ी को रिटेन
IPL में चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, साथ ही वो लगातार इस टीम के लिए दमदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में RR टीम IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, जिसमें बटलर के अलावा यशस्वी और युजी चहल का नाम भी शामिल हो सकता है। RR टीम से पहले चहल RCB टीम का हिस्सा थे, लेकिन अचानक ही टीम ने इस स्पिनर को रिलीज कर दिया था और उसे लेकर चहल काफी गुस्सा भी थे।