Shubman Gill के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरा ज्यादा खास नहीं रहा है, जहां ये खिलाड़ी अपने बल्ले से विफल ही रहा है। इस बीच गिल अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं और ये तस्वीरें शुभमन गिल की बहन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बल्लेबाजी कोच ने दी Shubman Gill को लेकर सफाई
दूसरी ओर Shubman Gill चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम 11 का हिस्सा नहीं है, गिल की जगह इस बार सुंदर को मौका मिला है। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज कोच का बयान सामने आया है, जो शुभमन गिल को लेकर है। अपने बयान में Abhishek Nayar ने कहा कि- शुभमन गिल को Drop नहीं किया गया है, बस वो टीम के Combination में अपनी जगह नहीं बना पाए थे और पिच को देखकर ऐसा लगा था कि सुंदर की टीम को जरूरत पड़ेगी।
Shubman Gill तो परिवार के साथ Chill कर रहे हैं
*Shubman Gill की बहन Shahneel ने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरों का Collage शेयर किया है।
*जहां इन तस्वीरों में शुभम गिल अपने माता-पिता और बहन के साथ नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान ये बल्लेबाज मेलबर्न में परिवार के साथ घूम रहा था और समय बिता रहा था।
*काफी बार शुभमन का परिवार उनके साथ दौरों पर रहता है मौजूद, तस्वीरें आती रहती हैं सामने।
ये तस्वीरें शेयर की हैं Shubman Gill की बहन ने
अश्विन को लेकर इस बल्लेबाज ने खास पोस्ट किया था शेयर
View this post on Instagram
रोहित शर्मा करेंगे बल्लेबाजी में ओपन
इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था, उसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में हिटमैन ने बल्लेबाजी में ओपन नहीं करते हुए मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। इस बीच चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पहले बल्लेबाजी की, वहीं अब रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपडेट आई है। टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने मीडिया के सामने कहा कि- रोहित शर्मा ऊपर आकर बल्लेबाजी करेंगे और रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि केएल राहुल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।