युवा बल्लेबाज Abhishek Sharma टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं, साथ ही ये खिलाड़ी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का खास है। वहीं युवी ने अपने करियर में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का कारनामा साउथ अफ्रीका में किया था, अब उसी मैदान से अभिषेक शर्मा का बयान सामने आया है।
युवराज, डरबन का मैदान और Abhishek Sharma…
युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर मारे थे 6 गेंदों पर 6 छक्के, अब अफ्रीका दौरे पर गए Abhishek Sharma ने उसी मैदान से दिया बड़ा बयान। अभिषेक ने कहा कि- डरबन का मैदान देखना सपना पूरा होने जैसा है, युवी पाजी के 6 छक्कों से मैं काफी ज्यादा प्रेरित हुआ था। आगे अभिषेक बोले- डरबन का मैदान देख सोच रहा था कि, युवराज सिंह ने कौनसे END से किस साइड मारा था। साथ ही अभिषेक ने कहा कि- मैं अपने पूरे परिवार के साथ वो मैच देख रहा था, उस मैच को जीतने के बाद हमने जश्न मनाया था। कभी नहीं सोचा था डरबन के मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, आशा है कि युवी पाजी मेरा मैच देखेंगे और मैं उन्हें Proud करने की कोशिश करूंगा।
Abhishek Sharma ने इस वीडियो में की डरबन के मैदान को लेकर बात
View this post on Instagram
हाल ही में युवराज सिंह ने एक खास पोस्ट किया था फैन्स के साथ शेयर
View this post on Instagram
Abhishek Sharma के खास हैं युवराज सिंह
*Abhishek Sharma ने युवराज सिंह के अंडर की है काफी समय तक ट्रेनिंग।
*साथ ही युवराज सिंह इस बल्लेबाज को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं।
*समय-समय पर अभिषेक के लिए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हैं युवी।
*अभिषेक के अलावा शुभमन गिल भी हैं सिक्सर किंग के खास खिलाड़ी।
कब से होगा टी20 सीरीज का आगाज?
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 8 तारीख से होगा, साथ ही इस सीरीज में कुल 4 मैच खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका की तरफ से इस सीरीज के लिए रबाडा को ब्रेक दिया गया है, वहीं टीम इंडिया की तरफ से इस सीरीज में पंत और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।