टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में Suryakumar Yadav ने जो डेविड मिलर का कैच पकड़ा था, उसका वीडियो वर्ल्ड कप जीतने के 1 हफ्ते बाद भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं सभी खिलाड़ियों का अब अपने-अपने घर पर शानदार स्वागत हो रहा है, इसी कड़ी में SKY के घरवालों ने भी उनका क्या कमाल का स्वागत किया है और उसका वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।
काफी अभ्यास किया था Suryakumar Yadav ने
डेविड मिलर के कैच को लेकर Suryakumar Yadav ने बात की थी, उन्होंने बताया था कि इस तरह के कैच लेने का वो लंबे समय से अभ्यास कर रहे थे और IPL में भी वो ऐसे कैच लेने के काफी प्रयास करते थे प्रैक्टिस सेशन के दौरान। वहीं जब SKY ने मिलर का कैच पकड़ा था, तब अफ्रीका को 16 रनों की दरकार थी और वहां से मैच पलट गया था जिसके बाद टीम इंडिया ने फाइनल मैच 7 रनों से जीत लिया था।
Suryakumar Yadav का क्या स्वागत किया है उनके घरवालों ने
*Suryakumar Yadav के परिवार वालों ने किया उनका शानदार तरीके से स्वागत।
*SKY की मां ने पहले उतारी उनकी आरती, फिर टीका लगाकर पहनाई उनको माला।
*इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ SKY और परिवार वालों ने किया जमकर डांस भी।
*बाद में SKY ने सभी लोगों के साथ में ली तस्वीर, लगाई इंस्टा स्टोरी पर भी।
ये वीडियो सामने आया है बल्लेबाज Suryakumar Yadav का
विजय यात्रा को लेकर बल्लेबाज का खास पोस्ट
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
सबसे टॉप का क्रिकेट खेला था अफ्रीका और भारत ने
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने टॉप का क्रिकेट खेला था, ऐसे में हर विरोधी उनके आगे पस्त हो रहा था। इस मेगा टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-8 में ये दोनों टीमें एक भी मैच नहीं हारी थी, जिसके बाद दोनों टीमों ने सीधे फाइनल खेला और उस फाइनल में रोहित की सेना ने साउथ अफ्रीका टीम को मात देते हुए ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था।