टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma से जुड़ी कोई भी तस्वीर या रील वीडियो, सोशल मीडिया की दुनिया में काफी तेजी से वायरल होती है और खूब पसंद की जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जहां हिटमैन के खास दोस्त ने एक रील वीडियो शेयर की है और वो अब फैन्स के बीच तेजी से फैल गई है।
Rohit Sharma ने परिवार को दिया वक्त
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद Rohit Sharma अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल गए थे, जिससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई थी। जब भी रोहित कोई बड़ा टूर्नामेंट या सीरीज खेलकर आते हैं, तो उसके बाद वो अपनी वाइफ और बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते हैं। साथ ही अब वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं, ऐसे में उनके पास परिवार को देने के लिए थोड़ा ज्यादा वक्त होगा।
अपने खास दोस्तों के साथ समय बिताया Rohit Sharma ने
*हाल ही में Dhawal Kulkarni ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की एक रील।
*इस नई रील वीडियो में Dhawal के साथ नजर आ रहे हैं Rohit Sharma भी।
*धवल ने रील के जरिए अपनी Trip का सफर दिखाया, एक और दोस्त था मौजूद।
*रोहित और धवल हैं पक्के दोस्त, काफी समय तक साथ में खेला है दोनों ने क्रिकेट।
धवल कुलकर्णी ने ये रील वीडियो शेयर की है Rohit Sharma के साथ
A post shared by Dhawal Kulkarni (@dhawal_kulkarni)
हाल ही में हिटमैन ने लगाई थी ये इंस्टा स्टोरी
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
अगले महीने रोहित की होगी 22 गज पर वापसी
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से रोहित शर्मा ब्रेक पर थे, वहीं अब अगले महीने उनकी टीम इंडिया में वापसी हो रही है। जहां हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, पहले इस दौरे पर टी20 सीरीज होगी और उस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। साथ ही वनडे सीरीज में 3 मैच होंगे, तो टी20 सीरीज में भी 3 मैच होंगे। वहीं इस दौरे से गौतम गंभीर टीम के साथ बतौर हेड कोच जुड़ने वाले हैं, जिसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह है।