Jasprit Bumrah आखिरी बार टीम इंडिया से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए दिखे थे, उसके बाद से ये खिलाड़ी सिर्फ आराम ही कर रहा है। इस बीच बुमराह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, साथ ही एड शूट के अलावा इवेंट में भी नजर आ रहे हैं। वहीं अब उन्होंने इंस्टा पर नई रील वीडियो शेयर की है, जिसमें वो पुराना काम करते हुए दिख रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहा ये खिलाड़ी
दूसरी ओर Jasprit Bumrah घरेलू क्रिकेट भी नहीं ले रहे हैं, जिसका कारण है न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज। ऐसे में बोर्ड इस तेज गेंदबाज का वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहता है, साथ ही ये बुमराह का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना भी पक्का नहीं है।
Jasprit Bumrah को याद आ गया वो एक क्रिकेटर भी हैं
*लंबे समय बाद Jasprit Bumrah गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
*नई रील वीडियो में बुमराह नेट्स में रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखे।
*लाल गेंद से की खिलाड़ी ने गेंदबाजी, एक बार फिर दिखे अपनी पुरानी लय में।
*रील वीडियो के कैप्शन में बुमराह ने कैप्शन में लिखा- Punjabi aa Gaye Oye
ये वीडियो शेयर किया है Jasprit Bumrah ने
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
तेज गेंदबाज का एक बयान हुआ था काफी वायरल
हाल ही में बुमराह एक इवेंट में पहुंचे थे, इस दौरान उनसे पूछा गया था कि उन्हें किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना मुश्किल है। जिसका बुमराह ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था, जो काफी वायरल हुआ था। तेज गेंदबाज ने कहा था कि- मैं इस सवाल का एक काफी अच्छा जवाब देना चाहता हूं, सच बात ये है कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे दिमाग पर हावी हो और मैं सभी बल्लेबाजों की इज्जत करता हूं। आगे बुमराह ने कहा था कि- लेकिन मन ही मन मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके और मैं विरोधी की बजाय खुद को देखता हूं हर चीज पर मेरा कंट्रोल है। साथ ही उन्होंने कहा था कि- अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी।