सड़क हादसे के बाद फिर से मैदान पर लौटे Rishabh Pant का फैन्स ने अलग ही अवतार देखा है, जहां ये खिलाड़ी मैदान पर पहले से काफी तेज हो गया है। साथ ही पंत अब नेट्स से ज्यादा ध्यान अपनी फिटनेस पर देते हैं, जिसका नजारा एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिला है।
अपनी फिटनेस को लेकर बात की थी Rishabh Pant ने
कुछ समय पहले Rishabh Pant का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें इस खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया था। पंत ने कहा था कि वो पतले होने के लिए अपनी फिटनेस जर्नी शुरू करना चाहते थे, लेकिन समय नहीं मिल पा रहा था। वहीं सड़क हादसे के बाद उनको फिटनेस पर काम करने का मौका मिला और अब वो बाकी के खिलाड़ियों की तरह मैदान पर सुपर फिट नजर आते हैं।
Rishabh Pant नेट्स सेशन में कम और GYM में ज्यादा समय बिताते हैं
*Rishabh Pant अब अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ही ध्यान देने लगे हैं।
*नेट्स पर अभ्यास करे या नहीं, लेकिन GYM में वर्कआउट करते दिख जाते हैं पंत।
*इसी कड़ी में पंंत ने इंस्टा स्टोरी पर GYM की अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
*साथ ही इस तस्वीर में उनके साथ नजर आ रहे हैं टीम इंडिया के ट्रेनर भी।
हाल ही में ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Rishabh Pant ने
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
टी20 सीरीज जीतने के बाद ये खास रील वीडियो की थी शेयर
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
दूसरे वनडे मैच में भी नहीं मिला मौका
वहीं टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का पहला मैच टाई हुआ था। जहां इस मैच में पंत को अंतिम 11 में नहीं चुना गया था, वहीं अब दूसरे वनडे मैच में भी ये खिलाड़ी नहीं खेल रहा है। दूसरी ओर विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल खेल रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है। वैसे पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में गजब प्रदर्शन किया था, ऐसे में उनको वनडे सीरीज में मौका ना मिलता देख फैन्स काफी ज्यादा हैरान हैं।