पक्के दोस्त शुभमन के साथ Abhishek ने शेयर की तस्वीरें, तो युवी पाजी ने भी किया मजेदार कमेंट

जुलाई 9, 2024

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

इन दिनों क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक बल्लेबाज Abhishek Sharma छाए हुए हैं, जहां इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। तो दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अपने बल्ले से तूफान मचा दिया था, ऐसे में अब अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है और उन तस्वीरों पर युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट किया है।

गजब के रहे Abhishek Sharma के लिए पहले 2 टी20 मैच

Zimbabwe के खिलाफ बल्लेबाज Abhishek Sharma ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया है, जहां अपने पहले ही टी20I मैच में ये बल्लेबाज डक पर आउट हो गया था। लेकिन दूसरे टी20 मैच में Zimbabwe के खिलाफ अभिषेक ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल किया की, हर कोई हैरान रह गया। जहां शर्मा ने सिर्फ 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर दिया और उन्होंने एक खास बल्ले से ये शतक बनाया था।

Abhishek Sharma और गिल की यारी, युवी पाजी को लगती है सबसे प्यारी

*सोशल मीडिया पर Abhishek Sharma ने गिल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की।

*Zimbabwe में जंगल सफारी देखने निकले थे टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज।

*मैदान के बाहर भी है गिल-अभिषेक की पक्की दोस्ती, पोस्ट पर युवराज ने किया कमेंट।

*युवराज सिंह ने अपने कमेंट में शुभमन को टैग कर लिखा है- Thugs of Punjab

युवराज सिंह ने Abhishek Sharma के इस पोस्ट पर कमेंट किया है

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)

खास बल्ले से अपना शतक पूरा किया था युवा बल्लेबाज ने

Zimbabwe के खिलाफ शतक लगाने के बाद बल्लेबाज Abhishek Sharma ने एक खुलासा किया था, जो बल्ले से जुड़ा था। टीम इंडिया के खास वीडियो में अभिषेक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि, उन्होंंने दूसरे टी20 में जो शतक लगाया था वो गिल के बल्ले से लगाया था। साथ ही अभिषेक ने कहा था कि गिल काफी मुश्किल अपना बल्ला देता है खेलने को। वैसे ये दोनों खिलाड़ी बचपन से साथ में क्रिकेट खेल रहें हैं और दोनों ने पंजाब से अपना घरेलू क्रिकेट साथ में खेला था है, साथ ही दोनों को युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दी है।

अभिषेक ने इस वीडियो में किया था बड़ा खुलासा

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है