युजवेंद्र चहल जहां भी होते हैं वहां का माहौल बना देते हैं, फिर वो क्रिकेट का मैदान हो या फिर सोशल मीडिया पर वाइफ Dhanashree Verma के साथ पोस्ट शेयर करना हो। ये खिलाड़ी अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करता, साथ ही IPL खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी के पास काफी समय है और वो ये समय सोशल मीडिया को दे रहे हैं।
IPL 2022 के सुपर स्टार थे युजवेंद्र चहल
जी हां, युजवेंद्र चहल के लिए IPL 2022 काफी ज्यादा धमाकेदार रहा था, जहां इस खिलाड़ी ने इस सीजन पर्पल कैप अपने नाम की थी और साथ ही गुजरात टीम के खिलाफ उनकी टीम यानी की राजस्थान ने फाइनल भी खेला था।
इस बार युजवेंद्र चहल ने डाली ‘रोमांस’ की फिरकी!
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं युजी चहल।
* युजवेंद्र चहल ने वाइफ Dhanashree Verma के साथ डाली तस्वीरें।
*चहल की इन प्यार भरी तस्वीरों को फैन्स ने किया है काफी ज्यादा पसंद।
*साथ ही तस्वीर पर आ चुके हैं कई लाखों लाइक्स भी अभी तक।
Dhanashree Verma के साथ युजवेंद्र चहल क्यूट तस्वीरें
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
कैसा रहा है युजी चहल के लिए IPL 2023
दूसरी ओर IPL 2023 की पर्पल कैप काफी मजेदार बनी हुई है, जहां टॉप 3 में गुजरात के ही खिलाड़ी हैं। अगर बात करें युजी चहल की तो, साल 2022 की पर्पल कैप जीतने वाले चहल ने इस बार 14 मुकाबलों में कुल 21 विकेट झटके और उनकी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी इस बार।