Sanju Samson का नाम सबसे शांत खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, खेल में परिस्थितियां कैसे भी हो संजू कभी भी आपा नहीं खोते हैं। वहीं ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना निजी जीवन ज्यादा नहीं दिखाता है, लेकिन इस बार संजू ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की है जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है।
अपनी बारी का इंतजार करते रह गए Sanju Samson
जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Sanju Samson का टीम इंडिया में चयन हुआ था, तो ये खिलाड़ी और फैन्स हद से ज्यादा उत्साहित थे। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में संजू को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और मध्यक्रम में भी कप्तान रोहित ने कोई छेड़छाड़ नहीं की। बस संजू को इस बात की खुशी होगी की, वो वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे।
जब इंस्टा स्टोरी पर नजर आया Sanju Samson का रोमांटिक अवतार
*Sanju Samson की वाइफ ने इंस्टा स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की।
*तस्वीर पर लिखा- तस्वीर के लिए पोज करने का दूसरा मौका नहीं मिलता।
*इस तस्वीर को संजू ने इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर कर नीचे लिखा- सही जवाब।
*ऐसी तस्वीर काफी कम इंस्टा पर शेयर करते है विकेटकीपर संजू सैमसन।
Sanju Samson की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं नजर
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
संजू को ये पल हमेशा याद रहने वाले हैं
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
पंत के होते हुए संजू की कैसे बनेगा टीम इंडिया में जगह?
संजू सैमसन टीम इंडिया से वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन अब ऋषभ पंत की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो चुकी है। ऐसे में संजू को इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कम मौके मिलेंगे, दूसरी ओर टीम के पास विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे नाम है जो टीम इंडिया से सफेद गेंद का प्रारूप खेलते हैं। ऐसे में संजू को लगातारा IPL और घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर टीम इंडिया में जगह बनाई रखनी होगी, वरना उनके इंटरनेशनल करियर पर कभी भी ब्रेक लग सकता है।