फिर से लौट आया Hardik Pandya का स्टाइलिश अवतार, दिखा रहे हैं इन दिनों पूरा टशन

सितम्बर 26, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

जब से Hardik Pandya नताशा से अलग हुए हैं, उनका पूरा फोकस अपने खेल पर आ गया है। साथ ही ये खिलाड़ी अपनी ही दुनिया में मस्त रहता है। दूसरी ओर अब पांड्या का फिर से इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश अवतार दिखने लगा है, इसी कड़ी में ऑलराउंडर ने अपनी एक खास तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

मोहित शर्मा ने जमकर की Hardik Pandya की तारीफ

GT टीम में Hardik Pandya की कप्तानी से खेल चुके मोहित शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था,  जो इस ऑलराउंडर से जुड़ा था। मोहित ने कहा था कि- हार्दिक पांड्या बहुत ही सहज व्यक्ति हैं, साथ ही मोहित ने बोला कि कप्तान के तौर पर पांड्या की सबसे अच्छी खूबी है टीम में सकारात्मक ऊर्जा भरना और सभी को उत्साहित करना। आगे बोलते हुए इस गेंदबाज ने ये भी कह दिया कि- हार्दिक पंड्या अपनी पीठ की समस्या के बावजूद मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते थे।

अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं अब Hardik Pandya

*Hardik Pandya इन दिनों लगातार इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं।

*हाल ही में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।

*इस तस्वीर में हार्दिक काले रंग की जैकेट और काले रंग का चश्मा पहने नजर आए ।

*साथ ही ऑलराउंडर ने तस्वीर में दिया है अलग ही पोज, दिखा रहे अपना पूरा स्वैग।

काफी Cool लग रहे हैं Hardik Pandya इस इंस्टा स्टोरी में

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

लाल गेंद से विदेश में खूब अभ्यास किया है हार्दिक ने

जी हां, इंटरनेशनल क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच हार्दिक पांड्या ने विदेश में खास ट्रेनिंग की है, इस दौरान ये खिलाड़ी विदेश नेट्स प्रैक्टिस कर रहा था। जहां हार्दिक ने लाल गेंद से बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास किया था, साथ ही कुछ रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक इस साल अपने घरेलू टीम से रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। हार्दिक ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2018 में खेला था, जो मुंबई के खिलाफ था। तो पांड्या अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने भी साल 2018 में उतरे थे टीम इंडिया से, वो मैच इंग्लैंड के खिलाफ था।

हार्दिक की तैयारी पर डालते हैं एक नजर

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8