बल्लेबाजी अभ्यास एक बार छोड़ सकते हैं Rishabh Pant, लेकिन GYM सेशन के साथ नहीं करते कोई मजाक

सितम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

अपनी फिटनेस में Rishabh Pant ने पहले से काफी ज्यादा सुधार किया है, जहां सड़क हादसे से पहले और सड़क हादसे के बाद वाले पंत में काफी बदलाव आया है। ऐसे में ये खिलाड़ी नेट्स के अलावा GYM में भी काफी समय बिताता है, जिसका नजारा कई बार देखने को मिला है और इसी कड़ी में पंत ने फिर से एक खास इंस्टा स्टोरी लगाई है।

Rishabh Pant ने खुद एक बयान दिया था

जी हां, कुछ महीनों पहले Rishabh Pant ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर बात की थी। पंत ने कहा था कि वो काफी टाइम से अपनी फिटनेस की जर्नी को शुरू करना चाहते हैं, ऐसे में सड़क हादसे के बाद रिकवरी के दौरान उनको फिटनेस पर काम करने का समय मिल गया और अब वो पहले से काफी ज्यादा पतले हो गए हैं। वैसे इस सड़क हादसे के कारण पंत ना तो IPL 2023 खेल पाए थे और ना ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला था।

GYM को अपना घर बना लिया है Rishabh Pant ने

*इंस्टा स्टोरी पर विकेटकीपर Rishabh Pant ने एक वीडियो किया है शेयर।

*जहां इस खिलाड़ी ने GYM में बनाया है ये वीडियो अपने वर्कआउट के दौरान।

*इस वीडियो में विकेटकीपर ने शीशे में पहले खुद को दिखाया और फिर GYM दिखाया।

*टेस्ट क्रिकेट के बीच ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहा है।

ये Rishabh Pant की इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई तस्वीर

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

विराट और गंभीर के साथ पंत का वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

बल्लेबाज को मिलेगा टी20 सीरीज से ब्रेक?

टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर और दूसरा मैच 9 अक्टूबर तो 12 अक्टूबर को आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। ऐसे में रिपोर्ट ये है कि Rishabh Pant को Workload Management के चलते टी20 सीरीज से ब्रेक मिल सकता है। वहीं पंत की जगह संजू सैमसन और ईशान किशन का चयन हो सकता है, ऐसा हुआ तो ईशान की लंबे समय बाद टीम में वापसी होगी और संजू लंका दौरे पर टीम के हिस्सा थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8