
जब भारत ने चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया, तो भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर, कुल तीसरी बार चैंपिंयस ट्राॅफी टाइटल को अपने नाम किया।
भारतीय टीम की इस जीत के बाद ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में मौजूद इंडियन क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत को सेलेब्रेट करते हुए नजर आए। किसी ने पटाखे फोड़े, तो किसी ने रैली निकाली। तो वहीं, किसी ने कविता के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की।
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद, बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का कविताई अंदाज देखने को मिला है। टीम इंडिया की जीत के बाद आयुष्मान की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियों में वह कविताई अंदाज में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्राॅफी जर्नी को दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही खुराना की इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें आयुष्मान खुराना की यह वायरल वीडियो
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना का क्रिकेट के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। क्रिकेट की दीवानगी आयुष्मान की रग-रग बसी हुई है, तभी तो वह अपनी पहली फिल्म विकी डोनर में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। साथ ही उनके भाई अपारशक्ती खुराना भी पेशेवर क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली।
खैर, आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपिंयस ट्राॅफी के फाइनल मैच के बारे में बताएं, तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद इस टारगेट को टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने मैच में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।