
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद मैदान पर सबसे ज्यादा मस्ती ऋषभ पंत ही कर रहे थे, जिसके कई सारे वीडियो सामने आए थे। वहीं अब पंत का एक और वीडियो सामने आया है, जहां इस वीडियो में वो अपने कुछ खास लोगों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
जब ऋषभ पंत ने खास मौके पर किया परिवार के साथ डांस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद अब ऋषभ पंत भी वापस भारत लौट आए हैं, जहां भारत लौटने के बाद पंत सीधे एक खास मौके में शामिल होने के लिए अपने परिवार के पास पहुंच गए हैं। दरअसल, पंत की बहन यानी की साक्षी की जल्द ही शादी होने वाली है, जिसे लेकर कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। ऐसे में जब पंत अपने परिवार के पास पहुंचे थे, तो उन्होंने अपनी माता जी और बहन के साथ जमकर डांस किया था और उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। साथ ही ऋषभ पंत की एक तस्वीर में सामने आई थी, जो मेहंदी फंक्शन की थी।
परिवार के साथ ऋषभ पंत का डांस वीडियो
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का नहीं मिला मौका
हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था, जिसमें रोहित की सेना ने कीवी टीम को मात देकर सालों बाद ये खिताब अपने नाम किया था। साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पंत भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस दौरान एक भी मैच में पंत को खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन उसके बाद भी पंत निराश नहीं हुए थे, उन्होंने टीम के साथ जमकर जीत का जश्न मनाया था।
शुभमन गिल के पिता के साथ भी किया था पंत ने जमकर डांस
View this post on Instagram
IPL में नई टीम की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत
*ऋषभ पंत IPL 2025 से लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से खेलते हुए आएंगे नजर।
*साथ ही पंत इस टीम की करेंगे कप्तानी, जिसे लेकर काफी पहले हुआ था ऐलान ।
*इस बार लखनऊ टीम ने पंत को रिकॉर्ड तोड़ रकम में किया था अपने नाम।
*ऐसे में देखने होगा की पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।