Yuzvendra Chahal को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, भले ही वो टीम का हिस्सा होते हैं लेकिन उनको अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिलता है। इस बीच ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है, जहां अब चहल ने ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जो युवा महिला क्रिकेटर्स को काफी पसंद आ रहा है।
खत्म हो चुका है Yuzvendra Chahal का इंटरनेशनल करियर?
क्रिकेट के जानकारों की माने तो Yuzvendra Chahal की शायद ही अब टीम इंंडिया में वापसी हो, जिसका कारण है गौतम गंभीर का बतौर कोच आना और उनकी सोच की तहत युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना। ऐसे में अब शायद टीम इंडिया से बतौर स्पिनर चहल की जगह रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को ही मौका मिले वाइट बॉल प्रारूप में।
Yuzvendra Chahal पहुंचे महिला क्रिकेटर्स को ज्ञान देने
*Kashmir women’s cricket league से जुड़ा पोस्ट शेयर किया युजी चहल ने।
*स्पिनर ने युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को स्पीच के जरिए किया प्रोत्साहित।
*इस दौरान वहां मौजूद सेना के लोगों ने Yuzvendra Chahal का किया सम्मान।
*साथ ही कैप्शन के जरिए स्पिन गेंदबाज ने लीग की जमकर की तारीफ भी।
कश्मीर से ये पोस्ट शेयर किया है Yuzvendra Chahal
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
हाल ही में स्पिनर ने बनवाया है हाथ पर नया टैटू भी
अभी तक नहीं दिया किसी तरह का कोई बयान
चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच एक साल पहले खेला था, वो एक टी20 मैच था जो वेस्टइंडीज के खिलाफ था। उसके बाद ये स्पिनर कई बार टीम इंडिया में चुना गया, लेकिन चहल को अंतिम 11 में मौका नहीं मिला। साउथ अफ्रीका दौरे से लेकर टी20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन अभी तक स्पिनर ने मौका ना मिलने पर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है और वो शायद घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के जरिए जवाब देंगे। इससे पहले साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां भी उनको कप्तान रोहित ने एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था।