Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)
Arshdeep Singh ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी, जहां इस खिलाड़ी ने कई बार अपनी गेंदबाजी से टीम का काम आसान किया था। वहीं अब अर्शदीप का हर जगह सम्मान हो रहा है, इस कड़ी में गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुमराह को भी पछाड़ दिया था Arshdeep Singh ने
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Arshdeep Singh ने शानदार गेंदबाजी के मामले में जसप्रीत बुमराह को भी पछाड़ दिया था, ऐसे में अर्शदीप ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Arshdeep Singh ने कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे, तो इस दौरान बुमराह के खाते में 15 विकेट आए थे। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट में हार्दिक और कुलदीप ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी, तो सिराज को सिर्फ ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था और उनकी जगह फिर कुलदीप यादव खेले थे।
Arshdeep Singh का ये खास सम्मान जरूर देखना आप लोग
*सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तेज गेंदबाज Arshdeep Singh का वीडियो।
*Chandigarh में युवा खिलाड़ियों ने इस गेंदबाज को दिया खास तरीके से सम्मान।
*युवा खिलाड़ियों ने बल्ला ऊपर कर अर्शदीप सिंह को दिया Guard Of Honour
*अब टीम इंडिया के फैन्स को अर्शदीप का ये वायरल वीडियो पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Arshdeep Singh का ये वीडियो
एक नजर अर्शदीप सिंह के इस पोस्ट पर भी
A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)
जल्द होगी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी
इस समय टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में Zimbabwe के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, लेकिन इस सीरीज से Arshdeep Singh को आराम दिया गया था। दूसरी ओर जल्द ही टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, उसी दौरे पर अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में वापसी होना पक्का है। साथ ही इसी लंका दौरे से नए हेड कोच गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे और हर फैन इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। खबर ये भी है कि इस दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित और विराट नजर नहींं आएंगे।