रवि शास्त्री ने सुनाया गर्लफ्रेंड अमृता सिंह के साथ अपना पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा, कहा- पहले 10 मिनट तो मैं कुछ…
हालांकि, अमृता की शादी बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान से हुई
अद्यतन – अगस्त 8, 2024 5:10 अपराह्न
इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस वीडियो में शास्त्री अपनी गर्लफ्रेंड और बाॅलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ एक मुलाकात का दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि शास्त्री का रिश्ता अमृता के साथ काफी दिनों तक चला था और एक लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था, लेकिन बाद में अमृता की शादी अपने 10 साल छोटे पटौदी के नवाब और बाॅलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से हो गई।
रवि शास्त्री ने सुनाया मजेदार किस्सा
बता दें कि वायरल वीडियो के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच ने कहा- जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला। अमृता है नाम, हां वही नाम वाली। आपने देखा होगा पिक्चरों में। जब उनसे पहली बार मिला था, तो यह पहली बार बाॅम्बे में था एक रेस्टोरेंट में।
और जब मैं पहली बार उनसे मिला, तो पहले 10 मिनट में मैंने एक शब्द भी नहीं कहा। मुझे पता था कि मैं लड़कियों के मामले में काफी शर्मीला था। लेकिन इतना भी नहीं पता था कि एक दिन ऐसा आएगा, मुझे चांस ही ना मिले एक शब्द कहने के लिए, उन 10 मिनट में। 10 मिनट वही बोलती रही।
देखें रवि शास्त्री की यह वीडियो
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के क्रिकेट करियर पर एक नजर
शास्त्री ने भारतीय टीम के लिए अपने 11 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान शास्त्री ने टेस्ट में 151 विकेट लेने के साथ 3830 रन भी बनाए थे। तो वहीं वनडे में 4.22 की इकाॅनमी के साथ 129 विकेट और 29.05 की औसत से कुल 3108 रन बनाए थे।