लंदन से आए दिन Virat Kohli के कोई ना कोई वीडियो या तस्वीरें सामने आ जाती है, जो फैन्स के बीच काफी वायरल होती है और हद से ज्यादा पसंद भी की जाती है। इस बीच अब ऐसा ही एक वीडिया सामने आया है विराट का, जिसे देख हर कोई हैरान है और लंदन में वो किसी आम आदमी की तरह घूम रहे हैं।
लंबे समय बाद खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट
जी हां, विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी 2024 में खेला था और वो टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। वहीं अब विराट बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, ये सीरीज 19 सितम्बर से शुरू हो रही है और इस सीरीज में कुल 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमोंं के बीच टी20 सीरीज होगी।
लंदन में आम आदमी की तरह घूम रहे हैं Virat Kohli
*लंदन से Virat Kohli का नया वीडियो हो रहा है इंटरनेट पर सुपर वायरल।
*इस वीडियो में विराट किसी आम आदमी की तरह घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान विराट मेट्रो का इंतजार करते हुए स्पॉट, एक फैन ने बनाया है ये वीडियो।
*कोहली ज्यादातर अकेले हुए हैं वीडियो में स्पॉट, काफी कम फैन होते हैं उनके आस-पास।
Virat Kohli का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
हाल ही में मिला है बल्लेबाज को एक अवॉर्ड
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)
Piyush Chawla ने Virat को लेकर दिया था बयान?
हाल ही में Piyush Chawla का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को लेकर बात की थी। Piyush ने अपने बयान में कहा था कि- Virat Kohli के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है, हमने साथ में काफी क्रिकेट खेली है और सभी का सोचना काफी अलग होता है।साथ ही उन्होंंने कहा था कि आज भी मेरी और विराट की अच्छे तरह से मुलाकात होती है और विराट से 10-15 साल पहले की तरह बातचीत होती है।