वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआती में टीम इंडिया के लिए सिराज और बुमराह बल्लेबाजों को गुमराह कर रहे थे, लेकिन जैसे ही मोहम्मद शमी की एंट्री हुई। वैसे ही इस गेंदबाज ने पूरे खेल को बदलकर रख दिया, हर मैच में ऐसा लगता है कि बल्लेबाज शमी की गेंदबाजों पर नाचता है। वहीं तेज गेंदबाज के दमदार प्रदर्शन ने उन्हें टशनबाज भी बना दिया है अब।
शुरूआत में मौका ही नहीं दिया मोहम्मद शमी को
जी हां, इस वर्ल्ड कप की शुरूआत में मोहम्मद शमी को मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट ने इस गेंदबाज की लॉटरी लगा दी। जिसके बाद शमी को हर मैच में लगातार मौके मिले और उन्होंने खुद को साबित भी कर दिखाया। अब तक शमी ने इस वर्ल्ड कप में 9 में से कुल 5 मैच खेले हैं और इन मुकाबलों में उनके नाम 16 विकेट रहे थे हैं, साथ ही वो 2 बार 5 विकेट भी ले चुके हैं।
सोशल मीडिया के नए टशनबाज हैं मोहम्मद शमी
*इन दिनों अलग ही टशन में नजर आ रहे हैं मोहम्मद शमी।
*टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर काफी खुश हैं तेज गेंदबाज।
*शमी की ये खुशी नजर आ रही है इन दिनों सोशल मीडिया पर।
*जहां इस खिलाड़ी ने अपनी एक स्टालिश तस्वीर की है पोस्ट ।
मोहम्मद शमी ने ये स्टाइलिश तस्वीर की है पोस्ट
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
नेट्स के साथ-साथ GYM में भी कर रहे हैं कड़ी तैयारी
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
टीम इंडिया के मन में होगा इस बार ‘मिशन बदला’
कल टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी, जहां रोहित की सेना का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ये वो ही न्यूजीलैंड टीम है, जिससे भारतीय टीम साल 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हार गई थी। ऐसे में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है, साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को मात दे चुकी है और अब दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।