वंदे मातरम गा रहे थे Hardik Pandya, उसी दौरान उनके साथ हुआ कुछ ऐसा MOYE-MOYE

जुलाई 5, 2024

Spread the love
Hardik Pandya (Pic Source-X)

29 जून के बाद अब 4 जुलाई का दिन भी Hardik Pandya सहित पूरी टीम इंडिया के लिए यादगार बन गया, जहां दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिर्फ रोहित की सेना छाई हुई थी। पहले टीम दिल्ली में PM मोदी से मिली थी, उसके बाद मुंबई में टीम इंडिया की Victory Parade हुई और टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में भी जमकर मस्ती की। इस दौरान हार्दिक पांड्या के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसे देख हंसी छूट जाएगी आपकी।

Hardik Pandya को मिला खूब प्यार

IPL के दौरान जिस वानखेड़े स्टेडियम में Hardik Pandya को बुरी तरह Troll किया गया था, जहां उनको जमकर गालियां दी गई थी। उसी वानखेड़े स्टेडियम में इस खिलाड़ी को फैन्स ने 4 जुलाई के दिन जमकर प्यार दिया, साथ ही इस दौरान पूरा स्टेडियम हार्दिक के नाम से गूंज उठा और वो नजारा देखने लायक था। खुद हार्दिक पांंड्या उस समय हद से ज्यादा खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे।

देखते ही देखते क्या हो गया ये Hardik Pandya के साथ?

*टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में गा रही थी वंदे मातरम, तभी हुआ कुछ गजब।

*किसी फैन ने Hardik Pandya पर फेंक दी अपनी शर्ट, दंग रह गया ये खिलाड़ी।

*वहीं पीछे चल रहे बुमराह की हंसी नहीं हुई कंट्रोल, वो जोर-जोर से हंसने लगे।

*बाद में हार्दिक को भी आ गई हंसी, अब वीडियो का वो हिस्सा हो रहा है सुपर वायरल।

गजब चीज देखने को मिली Hardik Pandya के साथ

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

मुंबई में फैन्स का क्रेज देखने लायक था

दूसरी ओर मुंबई में Victory Parade के दौरान फैन्स का क्रेज देखने लायक था, जहां-जहां टीम इंंडिया की बस जा रही थी वहां फैन्स हजारों की संख्या में मौजूद थे। कोई इस नजारे को अपने घर की छत से देख रहा था, तो कोई पेड़ पर चढ़ गया था। वहीं वानखेडे़े स्टेडियम का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई मैच चल रहा हो, फैन्स के बीच सबसे ज्यादा क्रेज इस दौरान विराट कोहली का देखा गया और उनके नाम का शोर हर जगह सुनने को मिल रहा था।

ये नजारा था मायानगरी का

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है