टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में Suryakumar Yadav ने जो मिलर का कैच पकड़ा था, उसे कई सालों तक याद रखा जाएगा। इस बीच अब SKY का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ये खिलाड़ी हद से ज्यादा इमोशनल नजर आ रहा है और खास बात बोल रहा है।
Suryakumar Yadav ने मैच को पलट दिया था
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, ये ओवर हार्दिक डाल रहे थे और सामने सबसे खतरनाक बल्लेबाज David Miller मौजूद थे। वहीं इस ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने छक्का मारना का पूरा प्रयास किया था, लेकिन Suryakumar Yadav ने वो शानदार कैच पकड़कर पूरा मैच पलट दिया था।
इतना इमोशनल कभी नहीं देखा होगा आपने Suryakumar Yadav को
*Suryakumar Yadav का एक वीडियो सामने आया है Team India के सोशल मीडिया पर।
*वीडियो में SKY ने कहा- जब हम लोग भारत में लैंड करेंगे, तब पता चलेगा हमने क्या किया है।
*साथ ही इस दौरान सूर्यकुमार अपनी वाइफ को गले लगाकर इमोशनल हो गए थे काफी ज्यादा।
*SKY ने बोला वाइफ ने भी काफी साथ दिया और उनकी मदद से इतना कुछ हासिल हुआ है।
सोशल मीडिया पर Suryakumar Yadav का ये वीडियो आया है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर डालते हैं SKY के उस शानदार कैच पर भी
इस खिलाड़ी ने उस कैच को लेकर की बात
वहीं SKY ने मिलर के कैच को लेकर बात की, इस दौरान उन्होंने कहा की इस तरह के कैच का में लंबे समय से अभ्यास कर रहा था और IPL के दौरान भी मैंने ऐसे कैच पकड़ने का काफी अभ्यास किया था। साथ ही सूर्यकुमार यादव ने कहा की, जब गेंद हवा में थी तो रोहित मुझे देख रहे थे और मैं रोहित को देख रहा था। दूसरी ओर फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों के अनुसार, उस कैच ने टीम इंडिया के लिए मैच बना दिया था और सभी ने हार्दिक की गेंदबाजी की जमकर तारीफ भी की थी।