भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बताया कि उन्हें रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलना कैसा लगता है। दोनों प्लेयर्स ने मुंबई में हुए CEAT क्रिकेट अवॉर्ड शो के दौरान अपनी बात रखी। खिलाड़ी अक्सर मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करने की रोहित की जमकर तारीफ करते हैं। इसी इवेंट के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अपनी बात कही है।
दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने खेल और शानदार कप्तानी के साथ-साथ मैदान पर गुस्सा करने के लिए भी खूब जाने जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार उनकी इस तरह की वीडियो वायरल भी होती हैं। इसमें रोहित शर्मा के गुस्से को लेकर फैंस अलग-अलग तरह की राय रखते हुए नजर आते हैं। इस बीच जब रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी से इस सवाल का जवाब पूछा गया तो उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई, जो लोगों को खूब पसंद आया।
मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने कही दिल की बात
सिएट की ओर से आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी के कार्यक्रम में भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया। मैदान पर कप्तान के गुस्से और रिएक्शन के लिए मोहम्मद शमी ने कहा कि ‘सबसे पहले रोहित शर्मा का ये काम अच्छा लगता है कि वह गेंदबाजी के दौरान आपको पूरी फ्रीडम देते हैं।
उसके बाद अगर आप उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं तो उनका एक्शन बाहर आने लगता है। फिर भी वो समझाते हैं कि हमें क्या ट्राई करना चाहिए। और अगर इसके बाद भी हमारा प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो फिर आप जो टीवी स्क्रीन पर रिएक्शन (गुस्सा होता हुआ) देखते हैं और बिना बोले समझ जाते हैं वो आने सामने आने लगता है।’
मोहम्मद शमी के इस बयान के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि, शमी भाई सही कह रहे हैं। वो फिल इन द ब्लैंक्स होता है। वो जो भी उस समय इशारे में भी बोल रहे होते हैं वो भी अच्छी तरह से समझ आ जाता है। लेकिन कई साल से रोहित भाई के साथ खेलते हुए जाना वो अच्छे लीडर हैं और उनके अंदर शानदार नेतृत्व क्षमता है।