Shubman Gill की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत की कहानी लिखी है, जहां टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही युवा भारतीय टीम ने Zimbabwe के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। वहीं गिल के लिए बतौर कप्तान ये सीरीज जीतना काफी ज्यादा खास है, दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट भी शेयर किया है।
कप्तानी के अलावा Shubman Gill ने की कमाल बल्लेबाजी
जी हां, Zimbabwe के खिलाफ Shubman Gill ने टीम इंडिया की शानदार कप्तानी करने के अलावा, 22 गज पर दमदार बल्लेबाजी भी की। इस दौरान गिल ने इस टीम के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, युवा बल्लेबाज ने 5 मैचों की सीरीज में कुल 170 रन बनाए और साथ ही 2 अर्धशतक भी अपने नाम किए। उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 3 मैचों में 141 रन अपने नाम किए थे।
अपने खास लोगों की मौजूदगी में Shubman Gill ने जीती सीरीज
* Zimbabwe के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद Gill ने खास तस्वीर की शेयर।
*तस्वीर में Shubman Gill अपने माता-पिता और बहन के साथ आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान गिल के माता-पिता ने पकड़ रखी थी हाथ में टी20 सीरीज की ट्रॉफी।
*साथ ही बल्लेबाज ने अपने पिता के साथ भी खास इंस्टा स्टोरी की है शेयर।
सीरीज जीत के बाद Shubman Gill का खास पोस्ट
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कई युवा खिलाड़ियों को मिला इस दौरे पर मौका
टीम इंडिया ने Zimbabwe के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर टी20 क्रिकेट में अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा है, दूसरी ओर इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू करने का मौका मिला। जहां इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 प्रारूप में, अभिषेक शर्मा के अलावा रियान पराग और ध्रुव जुरेल के साथ-साथ तुषार देशपांडे ने डेब्यू किया था। ऐसे में अब आगे आने वाली टी20 सीरीज के लिए इन युवा खिलाड़ियों को टीम में लगातार मौके मिलने वाले हैं, साथ ही विराट-रोहित और जडेजा पहले ही इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं।