This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तो फैन्स सूर्यकुमार यादव का नाम टीम में देख खुश नहीं थे। जिसके कारण था इस बल्लेबाज का वनडे में खराब रिकॉर्ड, लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में SKY ने अपना बल्ला जमकर चलाया था। जिसके बाद से इस बल्लेबाज में अलग ही आत्मविश्वास आ गया, जो वर्ल्ड कप में देखने को मिल रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 में कैसा रहा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन?
सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर को बाहर कर SKY की अंतिम 11 में एंट्री करवाई गई थी। वहीं अब तक इस वर्ल्ड कप में यादव ने कुल 5 मैच खेले हैं और उनके खाते में 87 रन आए हैं, साथ ही ज्यादातर मौकों पर सूर्यकुमार की बल्लेबाजी नहीं आई है और इसलिए इतने कम रन हैं उनके।
सूर्यकुमार यादव ने जासूस को पकड़ लिया
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव।
*इसी कड़ी में बल्लेबाज ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की एक तस्वीर।
*तस्वीर में SKY को होटल रूम से देख रही थी उनकी वाइफ।
*साथ ही बल्लेबाज ने तस्वीर पर लिखी है एक फनी लाइन।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी सूर्यकुमार यादव ने
कैमरे के साथ मस्ती करते बल्लेबाज का वीडियो
टी20 का किंग है ये बल्लेबाज
भले ही सूर्यकुमार यादव का वनडे में प्रदर्शन ज्यादा दमदार नहीं है, लेकिन टी20 क्रिकेट के वो किंग हैं। इस वक्त ICC की टी20 वाली बल्लेबाजी रैंकिंग में वो नंबर 1 बल्लेबाज हैं, साथ ही इस बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3 शानदार शतक भी हैं। दूसरी ओर SKY को टी20 क्रिकेट में अतरंगी शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता है। साथ ही इस साल SKY ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में भी डेब्यू कर लिया है, जहां उनका ये डेब्यू ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ हुआ था। अब देखना अहम होगा कि उनका टेस्ट करियर कितना लंबा चलता है।