हर दिन के साथ Mohammed Shami की फिटनेस में सुधार हो रहा है, जहां ये गेंदबाज इस समय NCA में खुद पर काम कर रहा है और गेंदबाजी भी शुरू कर चुका है। इस बीच रफ्तार के सौदागर की फिर से एक नई रील वीडियो फैन्स के साथ शेयर की है, जिसमें शमी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
चीफ सेलेक्टर ने दिया Mohammed Shami को लेकर बयान
टीम इंडिा के श्रीलंका रवाना होने से पहले चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar और कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, इस दौरान Agarkar ने Mohammed Shami को लेकर अहम अपडेट दी थी। उन्होंने कहा था कि- शमी ने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है और NCA के लोगों से भी शमी को लेकर बात करना बाकी है।
Mohammed Shami पल-पल की हर अपडेट दे रहे हैं फैन्स को
*NCA से Mohammed Shami ने फिर से नई रील वीडियो की शेयर।
*इस वीडियो में वो अपनी फिटनेस पर काम करते हुए आ रहे हैं नजर।
*Medicine Ball के जरिए अपनी Strength पर काम कर रहा है ये खिलाड़ी।
*फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही होगी शमी की टीम इंडिया में वापसी।
आपने नहीं देखी क्या Mohammed Shami की ये रील?
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
लंबे रनअप के साथ शुरू कर चुके हैं गेंदबाजी भी
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
हाल ही में तेज गेंदबाज का एक बयान हुआ था वायरल
जी हां, कुछ दिनों पहले ही Mohammed Shami का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया था। शमी ने कहा था कि-रोहित शर्मा मुझे नेट्स पर खेलना पसंद नहीं करता, तो कोहली हमेशा नेट्स में मुझे चुनौती देता है और अच्छे शॉट्स मारता है साथ ही शमी ने बताया कि मुझे विराट को आउट करना पसंद करता है। इस कड़ी में तेज गेंदबाज ने आगे बोलते हुए कहा था कि- टीम में कोई भी रोहित की गाली देने वाली आदत का बुरा नहीं मानता और रोहित ने कभी भी मुझसे गलत तरीके से बात नहीं की है।