तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar अब मैदान पर काफी कम नजर आते हैं, आखिरी बार 22 गज पर उन्होंने SRH टीम से IPL खेला था। ऐसे में भुवी के पास परिवार के साथ समय बिताने का शानदार मौका है, इसी मौको को ये तेज गेंदबाज भुनाने में लगा है और हाल ही में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी वाइफ को खास मौके पर शानदार सरप्राइज दिया है।
टीम इंडिया में अब वापसी मुश्किल है Bhuvneshwar Kumar की
जी हां, Bhuvneshwar Kumar की अब टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल है, जिसका कारण है युवा गेंदबाजों को मौका मिलना। कोच और Selectors का सारा ध्यान अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर है, ऐसे में हर प्रारूप में युवा तेज गेंदबाज चुने जा रहे हैं। जिसके बाद भुवी के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे एक तरह से लगभग बंद ही हो गए हैं, वैसे इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में भारत टीम से अभी तक 21 टेस्ट मैच के अलावा 121 वनडे मैच और 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
जब Bhuvneshwar Kumar ने दिया वाइफ Nupur को सरप्राइज
*Bhuvneshwar Kumar की वाइफ Nupur ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में Nupur भुवी और अपनी बेटी के साथ अपना जन्मदिन मनाती हुई नजर आ रही हैं।
*कैप्शन में Nupur ने लिखा- भुवी सरप्राइज देने में फेल नहीं होता और इसे मैं हमेशा याद रखूंगी ।
*वीडियो में नजर आए भुवी के दोस्त भी, फैन्स ने किए हैं इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी।
Bhuvneshwar Kumar की वाइफ ने ये वीडियो किया है शेयर
A post shared by Nupur Nagar (@nupurnagar)
आज भी टॉप क्लास है भुवी की फिटनेस
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, उसके बाद से ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL खेल रहा है। ऐसे में भुवी की फिटनेस में किसी तरह की कोई गिरावट नहीं आई है, आज भी ये खिलाड़ी पहले की तरह नेट्स में काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्यास करता है और घंटों GYM में वर्कआउट कर खुद को फिट रखता है।