
Cheteshwar Pujara को भले ही अब टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन उसके बाद भी वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, वहीं अब रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में पुजारा खेलने के लिए तैयार हैं और उसी से जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने शेयर की है।
पहले राउंड में कैसा प्रदर्शन रहा था Cheteshwar Pujara का?
Cheteshwar Pujara अपना घरेलू क्रिकेट Saurashtra टीम से खेलते हैं, वहीं इस बार के रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। जहां रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में पुजारा ने कुल 4 मैच खेले थे, इस दौरान उनके बल्ले से 269 रन निकले थे और उन्होंने 1 शतक अपने नाम किया था। ऐसे में देखना अहम होगा की दूसरे राउंड में वो टीम के लिए क्या कमाल करते हैं।
Cheteshwar Pujara में रन बनाने की भूख कायम है
*रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फिर से खेलते हुए नजर आएंगे Cheteshwar Pujara।
*वहीं दूसरे राउंड के आगाज से पहले इस खिलाड़ी ने इंस्टा पर एक खास तस्वीर शेयर की।
*इस तस्वीर में Whites पहने दिख रहे हैं पुजारा, साथ ही वो देख रहे हैं अपने बल्ले की तरफ।
*रणजी ट्रॉफी का Hashtag लगाकर लिखा- In the zone, फैन्स ने जल्दी वापसी का कमेंट किया।
आप भी देखो Cheteshwar Pujara की ये तस्वीर
View this post on Instagram
बड़ा दावा किया गया था पुजारा को लेकर
कुछ समय पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम किया था और इस दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट आई थी, इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोच गौतम गंभीर BGT के लिए पुजारा को चाहते, लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया। जिसके बाद ये खिलाड़ी BGT के कमेंट्री करता हुआ नजर आए आया था, साथ ही फैन्स को भी उनकी कमेंट्री काफी पसंद आई थी और वो लगातार अपनी राय भी रख रहे थे टीम को लेकर।
एक नजर डालते हैं उनकी इन तस्वीरों पर
View this post on Instagram