T20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार को खेले गए मुकाबले भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया और सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। USA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकीय पारी की मदद से जीत हासिल की। वहीं इसके साथ ही आईसीसी के अनुसार 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी दिग्गज खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगातार दो हार और खराब नेट रन रेट के चलते न्यूजीलैंड सुपर-8 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
USA से जीतने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में हर बार की तरह बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। इस बार सिंक्सर किंग यानी युवराज सिंह यह मेडल देने के लिए ड्रेसिंग रूम में आए और उन्होंने शानदार कैच के लिए सिराज को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया।
यूएसए के खिलाफ मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नन्हें फैन ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा और कप्तान ने फैन को निराश नहीं किया। उन्होंने कैप पर ऑटोग्राफ दिया और नन्हें फैन का दिन बना दिया।
A post shared by Rohit Sharma Telugu Fans (@team.rohit.sharma)