Cheteshwar Pujara अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, जहां तस्वीरों से लेकर रील शेयर करने में उनको मजा आता है। ऐसी कुछ नई तस्वीरें उन्होंने अपने फैन्स के साथ में शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और इन तस्वीरों को फैन्स उनकी पुरानी IPL टीम से भी जुड़कर देख कर रहे हैं।
एक बड़ा दावा किया गया था Cheteshwar Pujara को लेकर
कुछ समय पहले ही टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी है, वहीं इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Cheteshwar Pujara का टीम में चयन नहीं हुआ था। लेकिन भारतीय टीम की हार के बाद एक दावा किया किया गया था, जिसके तहत बताया गया था कि कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि BGT के लिए टीम इंडिया में पुजारा का चयन किया जाएगा और वो पर्थ टेस्ट के बाद भी वो मांग कर रहे थे। लेकिन Selectors ने गंभीर की मांग को नकार दिया।
Cheteshwar Pujara को आ रही है CSK टीम की याद!
*सोशल मीडिया पर Cheteshwar Pujara का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
*इस पोस्ट की तस्वीरों में पुजारा Yellow रंग की टी-शर्ट में अलग-अलग पोज दे रहे हैं।
*जिसके बाद फैन्स ने पुजारा की टी-शर्ट के रंग को देख CSK से जोड़कर कमेंट किए।
*वहीं अपने कमेंट्स में कुछ फैन्स ने लिखा था- भाई आप टेस्ट टीम में वापसी कर लो अब।
आप भी देखो Cheteshwar Pujara की ये तस्वीरें
View this post on Instagram
BGT से जुड़ा हुआ था ये खिलाड़ी
जी हां, भले ही पुजारा ने इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बतौर खिलाड़ी नहीं खेली थी, लेकिन उसके बाद भी वो इस सीरीज से जुड़े हुए थे। जहां BGT के लिए पुजारा नए अवतार में नजर आए थे, इस दौरान उन्होंने इस सबसे बड़ी सीरीज के लिए कमेंट्री की थी और फैन्स को उनकी कमेंट्री काफी पसंद भी आई थी। लेकिन साथ ही ये फैन्स काफी निराश भी थे, इन फैन्स का कहना था कि पुजारा के हाथ में माइक की जगह बल्ला होता तो टीम इंडिया सीरीज जीत जाती है।
स्टूडियो से लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे थे पुजारा
View this post on Instagram