This content has been archived. It may no longer be relevant
ICC Men’s Cricket World Cup 2023, First Semifinal, IND vs NZ: विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अब पूर्व भारतीय कप्तान वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Virat Kohli ने रचा इतिहास तो खुशी से फूला नहीं समा रहा ‘कोहली परिवार’
कोहली ने सचिन तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे सबसे अधिक वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) के इस उपलब्धि को हासिल करते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, और इसका असर पूर्व भारतीय कप्तान के परिवार में भी देखने को मिल रहा है। विराट के भाई और बहन वनडे क्रिकेट में उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बेहद खुश हैं।
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के भाई विकास कोहली और बहन भावना कोहली ढींगरा ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार की इस उपलब्धि पर उन्हें ढेरों बधाइयां दी और कहा उन्हें दाएं-हाथ के बल्लेबाज पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कैसे किसी को कोहली पर गर्व महसूस नहीं हो सकता।
भावना कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने विराट को इंस्पायर किया और आज उन्होंने महान क्रिकेटर को परफेक्ट ट्रिब्यूट दिया, जबकि विकास कोहली ने कहा उन्हें अपने चैम्प पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इस समय भावना और विकास कोहली की सोशल मीडिया पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यहां देखिए भावना कोहली ढींगरा की इंस्टा स्टोरी:
यहां देखिए विकास कोहली की इंस्टा स्टोरी:
आपको बता दें, श्रेयस अय्यर और विराट के इस शतक के बदौलत भारत ने 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बोर्ड पर पोस्ट किए।