जल्द ही Gautam Gambhir टीम इंडिया के साथ अपने कोचिंग सफर का आगाज करेंगे, जिसे लेकर टीम के फैन्स भी खासा उत्साहित हैं। तो दूसरी ओर गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनाए जाना, KKR टीम के लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन उसके बाद भी किंग खान यानी की Shah Rukh Khan गंभीर से नाराज नहीं हैं और दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Gautam Gambhir के अंडर अलग ही टीम नजर आती है KKR
जी हां, Gautam Gambhir के अंडर IPL में KKR टीम अलग ही तरह का प्रदर्शन करती है, ऐसा अभी तक तीन बार देखने को मिल चुका है। साल 2012 और 2014 में KKR टीम ने IPL का खिताब अपने नाम किया था, तब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। वहींं इस साल जब KKR टीम ने IPL 2024 का खिताब जीता, तो गंभीर इस टीम के मेंटोर थे।
जब Gautam Gambhir से मिले SRK और फिर…
*Anant-Radhika की शादी से Gautam Gambhir का वीडियो आया सामने।
*इस वीडियो में Shah Rukh Khan गंभीर को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
*KKR का साथ छोड़ चुके गंभीर से नाराज नहीं हैं SRK, वीडियो ने दिया सबूत।
*साथ ही एक-दूसरे से मिलने के बाद ये दिग्गज नजर आ रहे थे काफी ज्यादा खुश।
SRK-Gautam Gambhir का ये वीडियो हो रहा है वायरल
हाल ही में गंभीर ने वाइफ संग ये तस्वीरें पोस्ट की थी
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
2 प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी करवाने वाले हैं गंभीर
हेड कोच गौतम गंभीर जल्द ही सेलेक्शन कमेटी के साथ में बैठक करने वाले हैं, इस बैठक में श्रीलंका दौरे को लेकर भी बात होगी और टीम को लेकर फैसला लिया जाएगा। अब रिपोर्ट्स की माने तो, गौतम गंभीर इस दौरे के जरिए अपने 2 खास खिलाड़ियों की वापसी करवाने वाले हैं। इस लिस्ट में पहला नाम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है, तो दूसरा नाम स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल का है और ये दोनों ही नाम काम समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं सफेद गेंद के प्रारूप में। ऐसे में इन बल्लेबाजों की वापसी पक्की मानी जा रही है, तो टी20 टीम में एक बार फिर से युवा चेहरे देखने को मिलेंगे लंका के खिलाफ।