जब से Hardik Pandya और Natasa Stankovic के अलग होने की खबर आई है, तब से दोनों का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दोनों के अलग होने पर फैन्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं, इस बीच हार्दिक और नताशा का इंस्टा अकाउंट इस समय सुर्खियां बटोर रहा है जिसके पीछे एक खास कारण है।
फैन्स दे रहे हैं अब Hardik का साथ
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैन्स Hardik Pandya का साथ दे रहे हैं, वहीं Natasa Stankovic को गलत बता रहे हैं। जहां इन फैन्स ने ट्वीट कर लिखा की- नताशा ने हार्दिक के साथ गलत किया है और हम हार्दिक के साथ उनके मुश्किल वक्त में खड़े हैं। तो दूसरी ओर नताशा के इंस्टा पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग काफी कुछ गलत लिख रहे हैं। वहीं इन दोनों ने जो सोशल मीडिया पर अलग होने का पोस्ट शेयर किया है, उसका कमेंट बॉक्स ऑफ कर रखा है।
Hardik और Natasa का इंस्टा पर ये क्या गेम चल रहा है?
*Hardik और Natasa हुए अलग, लेकिन इंस्टाग्राम पर कायम है रिश्ता।
*अलग होने के बाद भी एक-दूसरे को इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं हार्दिक-नताशा।
*दोनों के इंस्टा अकाउंट पर अभी भी नजर आ रही हैं साथ वाली प्यारी तस्वीरें।
*शादी से लेकर विदेश में घूमने वाली तस्वीरें नहीं की दोनों ने डिलीट।
एक-दूसरे को इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं Hardik और Natasa
Hardik Pandya And Natasa Stankovic (Image Credit- Instagram)
हार्दिक के इंस्टा पर अभी भी है नताशा के साथ तस्वीरें
A post shared by @natasastankovic__
Serbia जा चुकी है नताशा पहले ही
हार्दिक ने नताशा से अलग होने का पोस्ट 18 जुलाई की रात में शेयर किया था, लेकिन उससे पहले ही बेटे को लेकर नताशा अपने देश यानी की Serbia लौट गई थी। इस दौरान उनका एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया था, वहीं बाद में उन्होंने Serbia से कुछ इंस्टा स्टोरी भी शेयर की थी। वैसे इन दोनों के अलग होने के कयास कई महीनों से लगाए जा रहा थे, जहां नताशा ना तो IPL के दौरान स्टेडियम में स्पॉट की गई थी और ना ही टी20 वर्ल्ड कप के समय वो हार्दिक के साथ गई थी।