ऑलराउंडर Hardik Pandya आखिरी बार लंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आए थे, उसके बाद से इस खिलाड़ी को क्रिकेट से ब्रेक मिला हुआ है। वहीं पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, जहां आए दिन वो कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो शेयर कर देते हैं। लेकिन इस बार पांड्या के घर से एक वीडियो वीडियो आया है, जो अपने आप में काफी खास है।
नई रिपोर्ट आई थी Hardik Pandya को लेकर
दूसरी ओर Hardik Pandya को लेकर नई रिपोर्ट आई है, ये उनकी IPL टीम से जुड़ी हुई है। पहले खबर थी कि मुंबई टीम हार्दिक का साथ छोड़ना चाहती है, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक IPL 2025 में भी MI टीम की कप्तानी करेंगे और रोहित भी इस टीम से लीग खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है, जहां इस खिलाड़ी को लेकर रोज नई खबर आती है और उनका नई-नई टीमों से नाम जुड़ता है।
Hardik Pandya के घर पर अलग ही माहौल नजर आया
*सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के घर का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*वीडियो में कुछ लोग पूरे जोश के साथ भगवान के भजन करते हुए दिख रहे हैं ।
*ये लोग सीता-राम के भजन कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान हार्दिक नहीं आए नजर।
*वहीं इस वीडियो में हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की जीती हुई ट्रॉफी दिख रही है।
ये वीडियो सामने आया है Hardik Pandya के घर से
हाल ही में कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की थी इस ऑलराउंडर ने
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
फिटनेस के कारण हाथ से गई कप्तानी
टी20 इंटरनेशल से रोहित ने जैसी संन्यास का ऐलान किया था, उसके बाद सभी को लग रहा था कि हार्दिक की टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान बनेंगे। लेकिन पांड्या कई बार चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं, ऐसे में फिर सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा SKY के पक्ष में थे, साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने लंका के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की थी।