IND vs BAN: भारत की जीत पर अश्विन की वाइफ ने दी टीम इंडिया को बधाई, सोशल मीडिया पर की स्पेशल पोस्ट 

सितम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love

IND vs BAN: भारत की जीत पर अश्विन की वाइफ ने दी टीम इंडिया को बधाई, सोशल मीडिया पर की स्पेशल पोस्ट 

भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया है। 

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मेजबान टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के दम पर, बांग्लादेश को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

तो वहीं इस मैच में लोकल प्लेयर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले तो उन्होंने 113 रनों की पारी खेलकर, भारत को खराब स्थिति से निकाला, तो इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट निकालकर, भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरी ओर, अब टीम इंडिया की इस जीत पर अश्विन की पत्नी प्रथी नारायण ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है। भारत की बांग्लादेश पर शानदार जीत के बाद प्रथी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- स्पेशल जगह पर स्पेशल मूमेंट, भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई और पति अश्विन को बेस्ट चीयरलीडर्स के लिए

देखें प्रथी नारायण की यह इंस्टाग्राम पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by 𝒫𝓇𝒾𝓉𝒽𝒾 𝒜𝓈𝒽𝓌𝒾𝓃 (@prithinarayanan)

भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने मुकाबले में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 280 रनों से हराया है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम ने पहली पारी में अश्विन के 113 और रविंद्र जडेजा की 86 रनों की पारी के दम पर 376 रन बनाए। तो वहीं जब बांग्लादेश पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो वह भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 149 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पहली पारी में 227 रनों की बढ़त के बाद, भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) की शतकीय पारी की मदद से 287/4 के स्कोर पर पारी घोषित की। भारत ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के खिलाफ 515 रनों का टारगेट जीत के लिए रखा, लेकिन बांग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 234 रन ही बना पाई और मैच में उसे 280 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8