Ravindra Jadeja टीम इंडिया के स्टाइलिश खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आते हैं, जिसका नजारा उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल जाता है। वहीं अब BGT के बाद सर जडेजा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन के जरिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर काफी कुछ लिखा है।
BGT में Ravindra Jadeja का प्रदर्शन कैसा रहा?
इस बार BGT में टीम इंडिया और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच कुल 5 टेस्ट मैच हुए थे, जिसमें से Ravindra Jadeja ने कुल 3 टेस्ट मैच खेले थे। जहां इन 3 मैचों में इस ऑलराउंडर को सिर्फ 4 विकेट ही मिले थे, तो बल्लेबाजी में ये खिलाड़ी 135 रन ही बना पाया और इस दौरान सर जडेजा ने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया था।
Ravindra Jadeja की बात ही अलग है बॉस…
*BGT खत्म होने के बाद Ravindra Jadeja ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया।
*नए पोस्ट में शामिल है ऑलराउंडर की कुछ स्टाइलिश तस्वीर, जडेजा ने पहनी है काली Hat
*कैप्शन लिखा-बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए, इस दौरे का हिस्सा बनना बहुत अच्छा अनुभव रहा।
*आगे जडेजा ने लिखा- सीखने और बेहतर बनने के लिए बहुत कुछ है, धन्यवाद ऑस्ट्रेलिया।।
आप भी देखो Ravindra Jadeja का ये वाला पोस्ट
View this post on Instagram
लगातार स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
जडेजा के साथी ने बीच सीरीज में कहा था क्रिकेट को अलविदा
टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के साथ मिलकर अश्विन ने कई बल्लेबाजों का शिकार किया है, लेकिन BGT के बीच ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया था। जिसे तुरंत बाद वो भारत भी लौट आए थे, ऐसे में अश्विन के संन्यास लेने पर काफी ज्यादा सवाल उठे। कुछ लोगों का कहना है कि अश्विन को जबरदस्ती संन्यास दिलवाया गया है, साथ ही टीम इंडिया में कुछ भी सहीं नहीं चल रहा है। वैसे इस साल अश्विन अपनी पुरानी टीम यानी की CSK से IPL खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा ही उत्साहित हैं। दूसरी ओर अश्विन को एक बार फिर से इस टीम में जडेजा का साथ मिल जाएगा।