अपने फैन्स के साथ Kuldeep Yadav को कनेक्ट रहना पसंद है, ऐसे में ये स्पिन गेंदबाज सोशल मीडिया के जरिए अपनी हर अपडेट फैन्स को देता है। इस बीच क्रिकेट से मिले ब्रेक में ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा एक्टिव हो गया है, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिल रहा है।
ऑलराउंडर बनने की कोशिश में हैं Kuldeep Yadav
जी हां, गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से टीम इंडिया का हर एक गेंदबाज नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ जाता है। इसी कड़ी में Kuldeep Yadav ने भी कुछ दिनों पहले इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ये खिलाड़ी नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहा था। वैसे कुलदीप जल्द ही Duleep Trophy खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उनकी टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं।
Kuldeep Yadav का भी अलग ही System चलता है इंस्टा पर
*स्पिनर Kuldeep Yadav इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं।
*इसी कड़ी में कुलदीप ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां पहली तस्वीर में ये खिलाड़ी GYM में वर्कआउट के बाद बैठा हुआ दिख रहा है।
*दूसरी तस्वरी में बाहर घूमते नजर आए कुलदीप, लगातार कर रहे हैं कुछ ना कुछ शेयर।
ये तस्वीरें शेयर की हैं स्पिनर Kuldeep Yadav ने इंस्टा स्टोरी पर
Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)
लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट करता रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)
कुलचा की जोड़ी को साथ में देखने के लिए तरसे फैन्स
कुलदीप यादव और युजी चहल मैदान के अंदर और बाहर पक्के वाले दोस्त हैं, साथ ही दोनों की जोड़ी को कुलचा के नाम से पुकारा जाता है और दोनों ने एक साथ मिलकर टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अब कुलचा की ये जोड़ी मैदान पर साथ में नजर नहीं आती है, कुलदीप और चहल ने टीम इंडिया से साथ में मैच 1 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से चहल को मौके मिलने बंद हो गए और कुलदीप को लगातार खेलने का मौका मिल रहा है।