अब मैदान पर Ravindra Jadeja के खेल में वो तेजी नजर नहीं आती है, जहां ये खिलाड़ी काफी समय से बल्ले और गेंद से संघर्ष कर रहा है। इस बीच सर जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर डाली है, जिसे देख फैन्स के बीच खलबली मच गई है और वो अब इस इंस्टा स्टोरी को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
बड़े टूर्नामेंट या सीरीज में Ravindra Jadeja फेल साबित हो रहे हैं
जी हां, Ravindra Jadeja काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए प्रमुख ऑलराउंड की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अब उनके खेल में वो पुरानी बात नजर नहीं आ रही है। जहां ये खिलाड़ी पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाया, उसके बाद जडेजा BGT में मिले मौको को भुनाने में असफल रहे। जिसे देख उनके फैन्स को चिंता होने लगी है, साथ ही जडेजा अब टीम इंडिया से सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलते हैं।
क्या टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी में हैं Ravindra Jadeja?
*Ravindra Jadeja की एक इंस्टा स्टोरी हो गई फैन्स के बीच काफी तेजी से वायरल।
*जडेजा ने इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में लगाई थी अपनी टेस्ट जर्सी की एक तस्वीर।
*जर्सी पर लिखा था उनका नाम और नंबर, ये इंस्टा स्टोरी देख फैन्स आ गए टेंशन में।
*फैन्स को लग रहा है कि जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं इसलिए ये तस्वीर शेयर की।
Ravindra Jadeja की ये इंस्टा स्टोरी हुई थी वायरल
View this post on Instagram
स्टाइल के मामले में काफी ज्यादा आगे है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
कुछ समय पहले एक बड़ी रिपोर्ट आई थी जडेजा को लेकर
वहीं सर जडेजा को लेकर कुछ समय पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई थी, इस रिपोर्ट में जो दावा किया गया था उससे पढ़कर हर कोई हैरान हो गया था। जहां रिपोर्ट के तहत बताया गया था कि, जडेजा के गिरते प्रदर्शन के कारण उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर संकट में पड़ सकता है और शायद सेलेक्टर्स अब जडेजा के चयन के बारे में ना सोचे। अब इन बातों में कितना ज्यादा दम है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।