स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal के लिए आज का दिन काफी खास है, जहां आज यानी की 23 जुलाई को ये खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहा है। इस कड़ी में सोशल मीडिया के जरिए युजी को जमकर बधाईयां मिल रही है, वहीं अब उनकी IPL टीम यानी की राजस्थान टीम ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसे आप बार-बार देखना पसंद करेंगे।
फिर नहीं हुआ टीम इंडिया में चयन
दूसरी ओर अब Yuzvendra Chahal को टीम इंडिया से साइड लाइन किया जा रहा है, जहां एक बार फिर से चहल का श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ है। इससे पहले चहल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे, लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था।
Chahal के जन्मदिन पर RR टीम ने ये क्या पोस्ट कर डाला
*Yuzvendra Chahal के जन्मदिन पर RR टीम ने एक खास वीडियो किया शेयर।
*Aavesham फिल्म का एक शॉट लिया है RR टीम ने चहल को विश करने के लिए ।
*जिसमें हीरो की जगह लगाया है चहल का चेहरा, RR के बाकी खिलाड़ी भी दिखे।
*वहीं कमेंट बॉक्स में अब RR टीम के सोशल मीडिया एडमिन की हो रही है तारीफ।
Rajasthan Royals ने Chahal से जुड़ा ये वीडियो किया है शेयर
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
कुलदीप यादव ने भी खास पोस्ट शेयर किया है इंस्टा पर
A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)
RR टीम को लेकर नई रिपोर्ट आई है
Rajasthan Royals से जुड़ी एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसे पढ़कर फैन काफी उत्साहित हो गए है। खबर ये है कि राहुल द्रविड़ जल्द ही Rajasthan Royals टीम के हेड कोच बन सकते हैं, इससे पहले उनके KKR टीम से जुड़ने की खबर थी। वैसे द्रविड़ इससे पहले Rajasthan Royals टीम की कप्तानी कर चुके हैं, साथ वो टीम के काफी समय तक मेंटोर रह चुके हैं। अब देखना अहम होगा कि आखिरी में RR टीम क्या फैसला लेती है। वैसे राजस्थान टीम संजू की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर ही है, साल 2022 में टीम ने फाइनल खेला था और इस साल टीम प्लेऑफ में पहुंची थी।