युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan को काफी इंतजार के बाद टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला था, जहां उस पहले ही मौके को इस बल्लेबाज ने भुना लिया था। दूसरी ओर सरफराज अब जल्दी ही एक घरेलू टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर इस बल्लेबाज ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इस साल IPL में नजर नहीं आए थे Sarfaraz Khan
जी हां, भले ही टेस्ट क्रिकेट में Sarfaraz Khan ने इस साल डेब्यू करते ही कमाल दिखा दिया था, लेकिन IPL से ये खिलाड़ी गायब था। दरअसल, आखिरी बार सरफराज ने दिल्ली टीम से IPL खेला था, उसके बाद उनको इस टीम ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में साल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में इस बल्लेबाजों को किसी ने नहीं खरीदा था और ये ही कारण था कि सरफराज IPL 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आए थे।
Sarfaraz Khan ने शुरू की खास टूर्नामेंट की तैयारी
*जल्द ही Buchi Babu टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे Sarfaraz Khan
*मुंबई टीम की करेंगे कप्तानी, टूर्नामेंट को लेकर सरफराज ने शुरू की तैयारी।
*15 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट, नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं खान।
*सरफराज ने इंस्टा स्टोरी पर बल्लेबाजी अभ्यास के वीडियो किए थे शेयर।
ये तस्वीरें ली गई है Sarfaraz Khan की इंस्टा स्टोरी वीडियो से
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
रोहित शर्मा को अपने बड़े भाई की तरह मानता है ये बल्लेबाज
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
सरफराज की कप्तानी में खेलेंगे SKY?
एक तरफ Buchi Babu टूर्नामेंट में सरफराज खान मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को लेकर भी एक खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक SKY भी अपनी घरेलू टीम मुंबई से ये Buchi Babu टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं, ऐसे में फिर आपको SKY सरफराज की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वैसे सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया से अपने करियर में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, वो टेस्ट मैच उन्होंंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेला था। इस बीच SKY ने कहा है कि वो टीम इंडिया से अब तीनों प्रारूप खेलना की इच्छा रखते है।