क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी सैर-सपाटा करने निकले हैं, इस लिस्ट में स्पिनर Kuldeep Yadav का नाम भी है। जहां टीम इंडिया के इस स्पिन गेंदबाज ने सीधे ऑस्ट्रेलिया से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है और कुलदीप Shane Warne को याद कर काफी इमोशनल हो गए हैं, साथ ही उनका ये पोस्ट काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Kuldeep Yadav का बयान हो रहा है काफी वायरल
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद Kuldeep Yadav ने दिग्गज स्पिनर Shane Warne को लेकर एक बयान दिया है, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है। जहां अपने बयान में कुलदीप ने कहा कि- शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे, वहीं उनके साथ हमेशा से मेरा रिश्ता मजबूत और गहरा था। साथ ही कुलदीप बोले- मैं जब भी उनके बारे में सोचता हूं तो काफी इमोशनल हो जाता हूं, शेन वॉर्न की मौत के बाद ऐसा लगता है कि मैंने अपने परिवार में से किसी को खो दिया था।
Shane Warne को फिर किया Kuldeep Yadav ने याद
*ऑस्ट्रेलिया के Melbourne से Kuldeep Yadav ने खास तस्वीरें की पोस्ट।
*Shane Warne की प्रतिमा के साथ कुलदीप ने कराई थी अपनी तस्वीरें क्लिक।
*साथ ही कुलदीप ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- Bowling Shane- Always & Forever
*कुलदीप ने कहा कि उन्हें इस साल होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इंतजार है।
Kuldeep Yadav ने ऑस्ट्रेलिया से खास तस्वीरें शेयर की है
A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)
टी20 वर्ल्ड कप के साथ स्पिन गेंदबाजी की तस्वीर
A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)
Shane Warne से हमेशा मिलते थे कुलदीप यादव
जी हां, कुलदीप यादव को जब भी मौका मिलता था तो वो Shane Warne से जरूर मिलते थे, IPL में भी कई बार वॉर्न उनको टिप्स देते हुए नजर आते थे। साथ ही साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी वॉर्न और कुलदीप की तस्वीरें सामने आई थी, आपको बता दे कि साल 2022 में शेन वॉर्न को दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद उनका निधन हो गया था। वहीं वॉर्न का क्रिकेट के अलावा विवादों से भी नाता रहा था, एक महान स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ उन्होंने RR टीम को 2008 में IPL का खिताब जीतवाया था अपनी कप्तानी में।