मैदान के अलावा Shikhar Dhawan सोशल मीडिया के किंग भी हैं, जहां इंस्टाग्राम के लिए गब्बर ने एक अलग से टीम रखी हुई है। जिनकी मदद से शिखर कोई ना कोई मजेदार रील शेयर करते रहते हैं। वहीं इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी विदेश में छुट्टियां मना रहा है, जहां एक बार फिर से धवन ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है जो फैन्स को खासा पसंद आ रही है।
धवन की जगह किस खिलाड़ी ने ली थी?
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही धवन का पत्ता कट गया था, लेकिन ये खिलाड़ी टीम इंडिया से लगातार वनडे क्रिकेट खेल रहा था। वहीं साल 2022 के बाद उनको वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया, ऐसे में धवन की जगह टीम इंडिया में शुभमन गिल ने ले ली थी। साथ ही धवन ने गिल को लेकर बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि- मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता कि गिल अब मेरे जगह खेल रहा है, साथ ही गब्बर ने इस दौरान गिल की जमकर तारीफ की थी।
दुनिया की सारी टेंशन से दूर रहते हैं Shikhar Dhawan अब
*इन दिनों लगातार Shikhar Dhawan शेयर कर रहे हैं नई-नई तस्वीरें।
*अब धवन ने खूबसूरत नजारों के साथ अपनी 2 तस्वीरों को किया है पोस्ट।
*तस्वीरों में छोटी सी कश्ती में बैठा हुआ नजर आ रहा है टीम इंडिया ये बल्लेबाज।
*विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं गब्बर, IPL में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे।
क्या खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है Shikhar Dhawan ने
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
अपने बेटे से दूर रहते हैं Shikhar Dhawan
जी हां, Shikhar Dhawan अपने बेटे जोरावर से दूर रहते हैं, दरअसल धवन की पूर्व पत्नी आयशा अब ऑस्ट्रेलिया में रहती है और बेटा जोरावर भी उनके साथ वहां रहता है। ऐसे में धवन सोशल मीडिया के जरिए खुलासा कर चुके हैं कि, वो अपने बेटे से कई सालों से नहीं मिले हैं और अब तो उनकी जोरावर से बात भी नहीं होती है। ये सब शिखर ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था।