Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, साथ ही SKY के संग टीम के खिलाड़ी काफी खुश भी नजर आते हैं। ऐसे में सूर्यकुमार ने एक ऐसी एक तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे देख फैन्स खुश हो गए हैं और इस तस्वीर ने साबित कर दिया है कि कप्तान साहब सभी के फेवरेट हैं।
पहले टी20 मैच में नहीं चला था Suryakumar Yadav का बल्ला
भले ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीत लिया था, लेकिन इस मैच में कप्तान Suryakumar Yadav का बल्ला नहीं चला था। जहां अफ्रीका टीम के खिलाफ SKY 17 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे, ऐसे में अब दूसरे टी20 मैच में ये बल्लेबाज वापस लय में लौटना चाहेगा। वैसे टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 4 टी20 मैचों की सीरीज है, जिसका पहला मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
Suryakumar Yadav सब को साथ में लेकर चलते हैं
*Suryakumar Yadav ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है।
*जहां इस तस्वीर में उनके साथ नजर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी।
*SKY ने कैप्शन में लिखा-A table full of love and laughter।
*लेकिन इस तस्वीर में नहीं नजर आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।
आप भी देखो Suryakumar Yadav की ये तस्वीर
View this post on Instagram
टीम इंडिया की जीत के बाद ये पोस्ट किया शेयर
View this post on Instagram
IPL में फिर से हार्दिक के साथ नजर आएंगे सूर्यकुमार
जी हां, IPL में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव MI टीम से खेलते हुए नजर आएंगे, जहां MI टीम ने कप्तान हार्दिक, रोहित, तिलक और बुमराह के अलावा SKY को भी रिटेन किया है। ऐसे में अगले सीजन भी सूर्यकुमार यादव हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे, वैसे फैन्स चाहते थे कि टीम SKY या बुमराह को कप्तान बनाए लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहीं मुंबई टीम ने इस बार ईशान किशन को रिटेन नहीं किया है और अब वो ऑक्शन में नजर आएंगे।