Suryakumar Yadav आखिरी बार 22 गज पर लंका दौरे पर दिखे थे, जहां उन्होंने टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था, उसके बाद से ये बल्लेबाज क्रिकेट से दूर है। वहीं अब SKY फिर से अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार प्रारूप काफी अलग होने वाला है।
सरफराज खान की कप्तानी में खेलेंगे Suryakumar Yadav
जी हां, Suryakumar Yadav जल्द ही सरफराज खान की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां ये खिलाड़ी मुंबई की टीम से Buchi Babu टूर्नामेंट खेलता हुआ दिखाई देगा। SKY ने काफी सालों तक घरेलू क्रिकेट खेला है, ऐसे में ये खिलाड़ी घरेलू टीम का साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहता है और वो टीम इंडिया से भी लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जता चुके हैं।
Suryakumar Yadav गजब मेहनत करते हैं बॉस
*Suryakumar Yadav ने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक Boomerang किया शेयर।
*जिसमें SKY वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं, लिखी एक मजेदार लाइन।
*जहां इस Boomerang के ऊपर SKY ने लिखा है- आधा काम यहीं होता है।
*जल्द ही ये खिलाड़ी आपको Red Ball क्रिकेट खेलता हुआ नजर आने वाला है।
इंस्टा स्टोरी से लगी गई Suryakumar Yadav की तस्वीर
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज का ये फनी वीडियो हुआ था काफी वायरल
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
MI की भी कप्तानी करेंगे क्या SKY?
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस साल MI टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था IPL में, जिसके बाद अब रिपोर्ट्स ये आ रही है कि IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई टीम हार्दिक और ईशान किशन को रिलीज कर सकती है। ऐसे में टीम मालिक SKY को कप्तानी देने का मन बना रहे हैं, साथ ही रोहित भी SKY की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर खबर ये भी है कि रोहित और SKY के अलावा टीम बुमराह और तिलक को भी अपने साथ रखना चाहती है।