क्रिकेट के खेल में Team India ने कई बड़े टूर्नामेंट और ट्रॉफी अपने नाम की है, जिसमें से सबसे खास 1983 का वर्ल्ड कप था। टीम इंडिया ने इस खिताब को कपिल देव की कप्तानी में जीता था, वहीं अब इस खास जीत को लेकर एक खास जश्न मनाया गया है और उससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
किस तारीख को Team India ने जीता था टी20 वर्ल्ड कप?
Team India ने 1983 का वर्ल्ड कप 25 जून के दिन अपने नाम किया था, जहां मेगा टूर्नामेंट के फाइनल में कपिल देव की कप्तानी वाली टीम ने उस समय की खतरनाक वेस्टइंडीज को हराते हुए इतिहास रच दिया था। साथ ही इस जीत के बाद भारत में क्रिकेट को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया था, तो अब के समय में इस खेल को देश में करोड़ों बच्चे खेलते हैं और IPL भी एक बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया है भारतीय क्रिकेट में।
Team India के पूर्व दिग्गजों ने खास अंदाज में याद की 1983 की वो जीत
*1983 वर्ल्ड कप जीतने की मनाई पूर्व खिलाड़ियों ने 41वीं एनिवर्सरी, तस्वीरे आई सामने।
*इस दौरान सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी ने काटा केक, तो रवि शास्त्री भी थे वहां मौजूद।
*पंत और सिराज के अलावा चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar भी हुए इस जश्न में शामिल।
*इस दौरान पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी इन तस्वीरों में।
ये तस्वीरें सामने आई है Team India के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की
A post shared by Ravi Shastri (@ravishastriofficial)
एक नजर डालते हैं ICC के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर भी
अब सभी को वर्तमान टीम इंडिया से काफी उम्मीदें
दूसरी ओर अब फैन्स को वर्तमान टीम इंडिया यानी की रोहित एंड कंपनी से काफी उम्मीदें हैं, जहां ये टीम 20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलने जा रही है। इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा, ये मैच 27 जून के दिन खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल मैच एक भी मैच ना हारने वाले इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून के दिन खेला जाएगा।