Watch Video: आउट होने के बाद दूसरी टीम के ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे David Warner और उसके बाद फिर….
डेविड वॉर्नर ने ओमान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली।
अद्यतन – जून 6, 2024 11:05 पूर्वाह्न
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला आज (6 जून) बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 39 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में ओमान 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई।
इस बीच सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर (David Warner) का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वह आउट होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे।
David Warner से हो गई यह गलती
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ओमान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 51 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। वह पारी की 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कलीमुल्लाह के खिलाफ विकेट गंवा बैठे थे। विकेट गंवाने के बाद डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की जगह ओमान के ड्रेसिंग रूम के अंदर जा रहे थे। यह दृश्य देखकर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कमेंटेटर ठहाके लगाने लगे थे।
वॉर्नर को फिर थोड़ी देर बाद अपनी गलती का एहसास हुआ। और वह पलट कर फिर अपनी ड्रेसिंग रूम की तरफ गए। डेविड वॉर्नर (David Warner) का यह वीडियो साझा करते हुए आईसीसी ने लिखा, ‘He’s played a lot of cricket around the world, we can forgive him’ ‘इन्होंने दुनिया में काफी क्रिकेट खेला है, हम उन्हें माफ कर सकते हैं।’
यहां देखें वो वीडियो-
डेविड वॉर्नर ने रचा बड़ा इतिहास
ओमान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ा इतिहास रच दिया है। एरोन फिंच को पछाड़ कर वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 104 मैचों की 104 पारियों में 3155 रन बनाए हैं। वहीं एरोन फिंच ने 103 मैचों में 3120 रन बनाए थे। साथ ही डेविड वॉर्नर क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए मेन्स टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने ओमान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर का 27वां और टी20 करियर का 111वां अर्धशतक जड़ा है। वहीं क्रिस गेल ने टी20 करियर में 110 बार अर्धशतक बनाए हैं।