Danielle Gibson took catch of the season contender in The Hundred. [Pic credits X]
Danielle Gibson The Hundred 2024 Video: इंग्लैंड महिला टीम की गेंदबाजी ऑलराउंडर डेनियल गिब्सन ने द हंड्रेड वुमेंस 2024 के एलिमिनेटर मैच में एक अद्भुत कैच पकड़ कर दुनिया को हैरानी में डाल दिया। उन्होंने मैडी विलियर्स का बेहद हैरतअंगेज कैच लपका, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मैडी विलियर्स ने भी हवा में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा था।
वहीं इस मैच में गिब्सन कैच लेने के बाद ना सिर्फ फिसलीं बल्कि तीन बार पलटीं भी। हालांकि, फिर भी उन्होंने गेंद नहीं छोड़ी और कैच कंप्लीट किया। एलिमिनेटर मुकाबला लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया। गिब्सन लंदन स्पिरिट की तरफ से खेल रही हैं। उनकी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। उनके इस कैच को देखने के बाद फैंस इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट का दावेदार भी बता रहे हैं।
चार्ली डीन ने 92वीं गेंद पर विलियर्स का शिकार किया। विलियर्स ने डीप मिडविकेट की दिशा में हवा में एक शॉट खेला। इसके बाद, गिब्सन ने तेजी से दौड़ लगाई और गेंद के करीब पहुंचने के बाद एक शानदार डाइव लगाई। शुरू में ऐसा लग रहा था कि कैच शायद छूट जाएगा लेकिन वह गेंद के नीचे पहुंच गईं। गेंद हाथों में आने के बाद गिब्सन कुछ देर तक फिसलती रहीं। वह तीन बार पलटीं मगर लेकिन गेंद को हाथ से नहीं छूटने दिया। कमेंटेटर ने भी गिब्सन के कैच लेने के अंदाज की सराहना की।
इस मुकबले की बात करें तो ओवल इनविंसिबल्स ने एलिमिनेटर में 113/9 का स्कोर बनाया। गिब्सन ने विलियर्स के अलावा लौरा हैरिस (16) को कैच लपका। उन्होंने मुकाबले में दो विकेट भी चटकाए। लंदन स्पिरिट ने 114 रन का टारगेट आसानी से 9 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया।
जॉर्जिया रेडमायने ने 47 गेंदों में 6 चौकों के जरिए नाबाद 53 रन की पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट 36 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने तीन चौके और एक सिक्स लगाया। लंदन स्पिरिट का फाइनल में वेल्श फायर से आमना-सामना होगा। खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाना है।